20 Amazing Facts in hindi|20 अमेजिंग फैक्ट्स इन हिंदी

 20 Amazing Facts in hindi|20 अमेजिंग फैक्ट्स इन हिंदी 

20 amazing facts in hindi

1.एक बत्तख अपना सिर हिलाए बगैर नहीं चल सकती है।

2.घोड़े आपस में बात करते समय चहरे के भाव भी इस्तेमाल करते है।

3.मुर्गी अधिक से अधिक 13 सेकंड तक उड़ सकती है।

गाय खड़ी होकर भी सो सकती है।

4.कुत्तो में 7 तरह के ब्लड ग्रुप मिलते है।

5.चींटी कभी नहीं सोती और उसके पास फेफड़े नहीं होते है।

6.उल्लू अपने सिर को 270 डिग्री पर घुमा लेता है।

7.यदि कोई व्यक्ति जीवन भर दाढ़ी नहीं बनवाता तो उसकी दाड़ी की लंबाई 13 फीट तक हो सकती है।

8. अंतरिक्ष यात्री के लिए इस्तेमाल होने वाले एक स्पेस सूट की कीमत 83 करोड़ रुपए होती है।

9.दुनिया का सबसे खतरनाक जहर पोलोनियम है. इसकी सिर्फ 1 ग्राम पोलोनियम 5 करोड़ लोगों को मारने के लिए काफी है.

10.आपको जानकर हैरानी होगी कि हिन्दी एक इंडो-यूरोपीय भाषा है और इस भाषा का प्रयोग पूरी दुनिया में 366 मिलियन लोग करते हैं; इसलिए आप हिन्दी को सम्मान दीजिये.

यह भी पढ़ें:10 Amazing Facts in Hindi

11.हिन्दी में प्रयोग होने वाले अक्षर की अपनी स्वतंत्र और विशिष्ट ध्वनि होती है; जो बाकी भाषाओं में बिलकुल कम या न के बराबर होती है.

12.बिहार एक ऐसा राज्य है जहाँ पहली बार हिन्दी बोलना शुरू किया गया.

13.हमारे देश में अंग्रेजी से ज्यादा हिन्दी साहित्य को महत्व दिया जाता है; साथ ही अंग्रेजी से ज्यादा हिन्दी बोली जाती है।

14.एक इंसान अपने जीवन काल में औसतन 35 टन अनाज खाता है।

15.प्रत्येक वर्ष 10 लाख से अधिक भूकंप पृथ्वी को हिलाते हैं।

16.सूरज से पृथ्वी की सतह तक प्रकाश को आने में 8 मिनट 17 सेकंड का समय लगता है।

17.अंटार्कटिका का Temperature माइनस 35 डिग्री सेल्सियस से भी कम होता है।

18.अफ्रीकी हथिनी का गर्भकाल पूरे 22 महीनों का होता है।

19.सबसे ज्यादा कार बनाने वाले देश में india एक नंबर में हैं।

20.Chess game की खोज भारत देश मे ही हुई थी।भारत ने ही दुनिया को chess खेल के बारे में बताया था।

Keyword:20 Amazing Facts in hindi, Facts in hindi 

4 thoughts on “20 Amazing Facts in hindi|20 अमेजिंग फैक्ट्स इन हिंदी”

  1. Hi there! Would you mind if I share your blog with
    my twitter group? There’s a lot of people that I think
    would really appreciate your content. Please let me know.
    Many thanks

    Reply
  2. I’ve been browsing online greater than 3 hours lately, but I by no means discovered
    any interesting article like yours. It is pretty price sufficient for me.
    Personally, if all webmasters and bloggers made good content as
    you probably did, the net might be a lot more helpful than ever before.

    Reply

Leave a comment