दोस्तों ये तो आप जानते ही होंगे कि इंडियन आइडल 10 का विजेता मेवात के मलंग गायक सलमान अली को चुना गया था।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं सलमान से जुडी कुछ अहम बातें अगर पोस्ट पसंद आए तो प्लीज़ शेयर करना ना भूलें।
सलमान इंडियन आइडल में आने से पहले ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स’ में भी रनअप रह चुके है. परन्तु इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद लोगो ने इनको बहुत ही जल्दी भुला दिया था. लेकिन मेवात के लाडले ने हार नहीं मानी वो फिर से लड़ा और इंडियन आइडल की ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब रहा.
सलमान अली मेवात के मिरासी परिवार से ताल्लुक रखते है इनके समाज के लोगो को गाने बजाने में महारत हासिल होती है.
सलमान का परिवार अब भी गाने-बजाने का काम करता है. इन्होने अपने करियर की शुरुआत जागरणों में गाने से की थी.
गरीब मिरासी परिवार में जन्मे सलमान अली, जब 2011 में सारेगामापा लिटिल चैंप्स का ऑडिशन देने दिल्ली आये तो इनके पास किराये के भी पैसे नहीं थे.
सलमान के पिता कासिम अली मजदूरी करके अपने बच्चो का पेट पालते हैं।